रिपोर्ट : LegendNews
गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभालने से पहले नेशनल पुलिस मेमोरियल जाकर अपने कर्तव्यों को निभाने के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया। इसके बाद अमित शाह ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय पहुंच कर लगातार दूसरी बार गृह मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनाए गए नित्यानंद राय और बंदी संजय कुमार भी मौजूद रहे। अमित शाह आज ही सहकारिता मंत्री का कार्यभार भी संभालेंगे।
इससे पहले मोदी सरकार 3.0 में मंत्रियों के विभाग का बंटवारा सोमवार देर शाम कर दिया गया। गठबंधन की सरकार में भी भारतीय जनता पार्टी ने सीसीएस से जुड़े मंत्रालय अपने पास ही रखा है। इसके साथ ही बीजेपी ने शिक्षा, कृषि, रेल, संड़क समेत कई अहम मंत्रालय भी अपने पास ही रखा है। सोमवार को गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह आज सुबह नॉर्थ ब्लॉक पहुंच कर गृह मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्माण भवन स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय पहुंच कर स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी कृषि भवन पहुंचकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।
-Legend News
Recent Comments