रिपोर्ट : LegendNews
चीन के पब्लिक पार्क में अमेरिकी यूनिवर्सिटी के टीचर्स पर हमला, 4 टीचर घायल
चीन के एक पब्लिक पार्क में अज्ञात हमलावर की चाकूबाजी से अमेरिकी यूनिवर्सिटी के चार टीचर घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कॉलेज ने बयान जारी कर कहा, "आयोवा कॉलेज के टीचर एक गंभीर हादसे के दौरान चोटिल हो गए. वह उत्तरी चीन के जिलिन प्रांत के एक पार्क में थे."
आयोवा कॉलेज के प्रतिनिधि एडम ने कहा, "मेरा भाई हादसे में घायल होने वाले चार लोगों में से एक है. यह चाकू से किया गया हमला था."
"उन लोगों का ग्रुप स्थानीय मंदिर की यात्रा पर जाने वाला था. उसी दौरान एक व्यक्ति ने चाकू से उन पर हमला किया. मेरे भाई का हाथ चोटिल हुआ है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अभी तक वो अस्पताल में भर्ती है, हालांकि उनकी स्थिति बेहतर है."
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें चाकूबाज़ी की घटना की ख़बरें मिली हैं, लेकिन अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
वहीं कॉलेज की ओर से कहा गया कि चारों शिक्षक एक पार्टनरशिप के तहत चीन की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे थे. चीन के प्रशासन की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
-Legend News
Recent Comments