19 साल पहले 25 जनवरी 2005 के तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की प्रयागराज के धूमनगंज में गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में माफिया अतीक अहमद, अशरफ के अलावा सात आरोपी आबिद, फरहान, जावेद, अब्दुल कवि, गुल हसन, इसरार और रंजीत पाल आरोपी थे। जिनमें से अतीक और अशरफ की मौत हो चुकी है। बचे हुए सात आरोपियों को लखनऊ सीबीआई कोर्ट दोषी करार दिया है। आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
अशरफ को हराने के बाद हुई थी राजू पाल की हत्या
माफिया अतीक अहमद का भाई और राजू पाल आमने सामने होकर विधानसभा चुनाव लड़े थे। जिसमें राजू पाल ने अशरफ को सिकश्त दे दी थी। जिसके बाद राजूपाल की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। अतीक और अशरफ के गुर्गों ने राजू पाल को दिनदहाड़े गोली से मारकर हत्या की थी। इस घटना से प्रयागराज के अलावा प्रदेश दहल उठा था। 
Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).