मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के मेधावी छात्र-छात्राएं लगातार राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में चयनित होकर अपने करियर को नया मुकाम दे रहे हैं। हाल ही में यहां के तीन बीसीए के विद्यार्थियों को ग्लोबल डिजिटल सर्विस एण्ड साल्यूशन प्रोवाइडर कम्पनी कोफोर्ज ने उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया है। उच्च पैकेज पर मिले जॉब से चयनित विद्यार्थी ही नहीं उनके माता-पिता भी काफी खुश हैं।

ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों ग्लोबल डिजिटल सर्विस एण्ड साल्यूशन प्रोवाइडर कम्पनी कोफोर्ज के पदाधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं का विविध स्तर पर बौद्धिक मूल्यांकन किया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं का आई.क्यू. टेस्ट, पीडीपी और इण्टरव्यू लेने के पश्चात बीसीए की निधि कुमारी, दीनदयाल गौतम तथा शिवम सिंह सेंगर को उच्च पैकेज पर आफर लेटर प्रदान किए गए।

सेवा का अवसर देने से पहले पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि उक्त कम्पनी की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। इस कम्पनी को ट्रेवल एण्ड ट्रांसपोर्टेशन, बैंकिंग एण्ड फाइनेंसियल सर्विसेज, इंश्योरेंस, हेल्थकेयर, पब्लिक सेक्टर, बिजनेस प्रोसेस साल्यूशन, मीडिया, ईआरपी, क्लाउड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विसेज, आर्टिफिशियल इण्टेलिजेंसी, मशीन लर्निंग, डाटा अनालिसिस, डाटा साइंस के बारे में महारत हासिल है। कम्पनी का मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश में है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि छात्र-छात्राओं की इस सफलता के पीछे उनकी लगन और मेहनत के साथ ही राजीव एकेडमी द्वारा सालभर दी जाने वाली गुणवत्तायुक्त शिक्षा भी है। यहां के प्राध्यापक छात्र-छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान देने के साथ ही लगातार नए-नए अपडेट्स देते रहते हैं। यहां के छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलने के साथ ही उन्हें अकादमिक कलेण्डर के अनुसार इण्डस्ट्रियल टूर भी कराए जाते हैं ताकि वह कम्पनियों की कार्यप्रणाली को देखने के साथ अपने आपको कारपोरेट जगत की मांग के अनुरूप तैयार कर सकें।

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने ग्लोबल कम्पनी में चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जो स्वर्णिम अवसर मिला है उसका सदुपयोग करते हुए अपने सपनों को साकार करें। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जो जीवन भर जिज्ञासु बनकर ज्ञानार्जन करते हैं उनके पास मनमाफिक जॉब के अलावा और भी बहुत कुछ होता है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि इंसान कभी सम्पूर्ण नहीं होता लिहाजा हमें ज्ञानार्जन के लिए कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए।

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).