अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: योगीराज की जन्मभूमि पर होगा Yoga
मथुरा। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बहादुर सिंह के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय Yoga-दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की ही भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में सामूहिक योग-अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन श्रीकृष्ण-जन्मभूमि परिसर के लीलामंच प्रांगण में 21 जून को प्रातः 6.30 बजे से किया जा रहा है ।
संस्थान के सचिव कपिल शर्मा सहित प्रबन्ध-समिति के सदस्य डा.चन्द्रभान गुप्ता, गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, संयुक्त मुख्य अधिषाशी राजीव श्रीवास्तव, ओएसडी गिर्राजशरण गौतम, अनुरक्षण अधिकारी नारायण राय, प्रोटोकॉल अधिकारी अनुराग पाठक आदि ने सभी योग प्रेमियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ‘स्वस्थ भारत-सशक्त भारत’ अभियान में सहभागी होने की अपील की है।