सुप्रीम कोर्ट में असिस्टेंट लाइब्रेरियन का पद रिक्त
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। उम्मीदवार को बस मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में स्नातक होना चाहिए। सैलरी 47 हजार से ज्यादा होगी।
वेबसाइट: www.supremecourtofindia.nic.in
पद का विवरण: असिस्टेंट लाइब्रेरियन
शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में स्नातक व निर्धारित अन्य योग्यताएं।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन शुल्कः सामान्य/ ओबीसी वर्ग- 200 रुपये और एससी / एसटी / पीएच वर्ग- 100 रुपये निर्धारित
सैलरीः 47600 रुपये
अनुभव: 2.5 साल
ऐसे करें आवेदन : आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को भरें। भरे हुए आवेदन पत्र को वांछित सभी स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ संलग्न करके अंतिम तिथि से पहले संस्थान के पते पर भेजें।
पता : रजिस्ट्रार (एडमिन-I), सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, तिलक मार्ग, नई दिल्ली-110201
आवेन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 04 जून, 2018
-एजेंसी