Narendradev university में एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के 33 पदों पर रिक्तियां
नई दिल्ली। Narendradev university ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (एनडीयूएटी), कुमारगंज, फैजाबाद में 33 पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। इन रिक्त पदों में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भी शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 18 जून 2018 है।
रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है :
(रिक्तियों के अनुसार पदों का विवरण)
एसोसिएट प्रोफेसर (एग्रोनॉमी), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (सॉइल साइंस), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (एंटोमोलॉजी), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (एग्रीकल्चरल इकोनोमिक्स), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (प्लांट पैथोलॉजी), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (हॉर्टीकल्चर), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एजु.), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (एग्रीकल्चर बायोकेमेस्ट्री), पद : 01
एसोसिएट प्रोफेसर (एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक्स), पद : 01
योग्यता (उपरोक्त सभी) :
– संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री हो। इसके साथ संबंधित विशेषज्ञता के साथ मास्टर डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
– संबंधित क्षेत्र में कम से कम आठ वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
– इसके साथ एकेडमिक परफोर्मेंस इंडीकेटर (एपीआई) का न्यूनतम स्कोर होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त सभी) : 37400 से 67000 रुपये के साथ एडिशनल ग्रेड-पे 9000 रुपये।
असिस्टेंट प्रोफेसर (एग्रोनॉमी), पद : 02
असिस्टेंट प्रोफेसर (जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग), पद : 02
असिस्टेंट प्रोफेसर (सॉइल साइंस), पद : 02
असिस्टेंट प्रोफेसर (एंटोमोलॉजी), पद : 02
असिस्टेंट प्रोफेसर (एग्रीकल्चरल इकोनोमिक्स), पद : 02
असिस्टेंट प्रोफेसर (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग), पद : 02
असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लांट पैथोलॉजी), पद : 02
असिस्टेंट प्रोफेसर (हॉर्टीकल्चर), पद : 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेस्ट्री), पद : 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एजु.), पद : 02
असिस्टेंट प्रोफेसर (क्रॉप/प्लांट फिजियोलॉजी), पद : 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी), पद : 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक्स), पद : 02
योग्यता (उपरोक्त सभी) : संबंधित विशेषज्ञता के साथ साथ एग्रीकल्चर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
– इसके साथ नेट पास होना चाहिए और दो वर्ष का टीचिंग/रिसर्च का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त सभी) : 15600 से 39100 रुपये के साथ एडिशनल ग्रेड-पे 6000 रुपये।
आवेदन शुल्क :
– सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये।
– आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के जरिए करना होगा।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.nduat.org पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर Advertisement Faculty Recruitment सेक्शन में आजमगढ़ कॉलेज पीडीएफ ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार कर निर्धारित तिथि तक मांगे गए प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।
– जिस लिफाफे में आवेदन पत्र भेजें, उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर दि पोस्ट ऑफ……..अवश्य अंकित करें।
यहां भेजें आवेदन पत्र :
डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन एंड मॉनिटरिंग
नरेंद्र देवा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी
कुमारगंज, फैजाबाद-224229,उत्तर प्रदेश
महत्वपूर्ण तिथि :
डाक से आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 18 जून 2018
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.nduat.org
-एजेंसी