यूपी: 11 IPS अफसरों के तबादले, बबलू कुमार फिर बने मथुरा के SSP
लखनऊ। यूपी में रविवार को 11 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए। जिसमें सीतापुर, शामली, जौनपुर व हमीरपुर जिलों के एसपी बदले गए हैं। IPS बबलू कुमार को मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है वो अभी तक सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थे। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को सीतापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
अभी तक सीतापुर के पुलिस अधीक्षक रहे सुरेशराव आनंद कुलकर्णी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के पद पर भेजा गया है। वहीं, उपेंद्र कुमार अग्रवाल अब सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। वो अभी तक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे। इसके अलावा हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार को शामली के पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है। अभी तक 37वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रहे अजय कुमार सिंह को हमीरपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
जौनपुर के एसपी रहे केशव कुमार चौधरी को पुलिस अधीक्षक, आरटीसी चुनार मिर्जापुर भेजा गया है। महेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण मुख्यालय, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वो अभी तक पुलिस अधीक्षक, आरटीसी चुनार, मिर्जापुर के पद पर कार्यरत थे।
देव रंजन वर्मा शामली के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थे। उन्हें पुलिस अधीक्षक, प्रशासन मुख्यालय, लखनऊ में तैनाती दी गई है। वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे आर के भारद्वाज को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है।
-एजेंसी