केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है किसानों का आंदोलन
पटना। पटना में एक कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों के आंदोलन को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ करार दिया है। उल्लेखनीय है कि देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर इन दिनों सड़कों पर हैं। किसान 1 से 10 जून तक हड़ताल पर हैं, जिसे उन्होंने ‘गांव बंद’ का नाम दिया है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से जब किसान आंदोलन पर सवाल पूछा गया तो जवाब में उन्होंने कहा है कि मीडिया में आने के लिए अनोखे काम करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा है कि कि देश में 12-14 करोड़ों किसान हैं। हर किसान संगठन में 1000-500 किसान होंगे और इनको मीडिया में आने के लिए अनोखे काम करने पड़ते हैं।
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आंदोलन के बारे में कहा था कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा था कि किसानों का ऐसा कोई मुद्दा है ही नहीं और वे बेकार की चीजों पर ध्यान लगाकर अपना ही नुकसान कर रहे हैं।
-एजेंसी