Twitter ने अपने लगभग 33 करोड़ यूज़र्स से पासवर्ड बदलने को कहा
सोशल मीडिया कंपनी Twitter ने अपने लगभग 33 करोड़ यूज़र्स से पासवर्ड बदलने को कहा है.
हालांकि Twitter ने ये भी कहा कि आंतरिक जांच में पाया गया है कि पासवर्ड चुराए नहीं गए हैं और न ही उनका ग़लत इस्तेमाल हुआ है लेकिन सावधानी बरतते हुए सभी यूज़र्स से अपील की जाती है कि वे अपना पासवर्ड बदल लें.
हालांकि इससे कितने पासवर्ड इससे प्रभावित हुए, कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है.
रॉयटर्स से बातचीत में साइट ने कहा है कि ये ग़लती कुछ सप्ताह पहले पता चली थी. ट्विटर के चीफ़ एक़्जीक्यूटिव जैक डोर्से ने ट्वीट किया कि…
एक तकनीकी ख़ामी की वजह से कुछ पासवर्ड कंपनी के आंतरिक कंप्यूटर सिस्टम में स्टोर हो गए थे. ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए कहा है कि हमें इस बात का ख़ेद है कि ऐसा कुछ हुआ.
यूज़र्स को सलाह दी गई है कि यूज़र्स अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए दो स्तरीय प्रमाणिकता का पालन करें.
-BBC