ये हथौड़ा कंगना के बंगले पर नहीं, अपनी सरकार पर चला रहा है ‘बाबर’: तेजेंदर
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को टारगेट करने के खिलाफ कई लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत और कंगना रनौत के बीच शुरू हुआ विवाद अब तोड़फोड़ तक पहुंच गया है। कंगना के मुंबई पहुंचने के दो-तीन घंटे पहले ही बीएमसी ने उनका दफ्तर तोड़ना शुरू कर दिया। कंगना के ऑफिस में ताला तोड़कर नया नोटिस चिपकाया। बीएमसी की टीम जेसीबी और हथौड़े लेकर कंगना रनौत के दफ्तर में घुसी। बता दें कि कंगना ने बीएमसी के नोटिस पर जवाब देने के लिए 7 दिनों की मोहलत मांगी थी। बीएमसी उन्हें मोहलत देने को तैयार नहीं।
कंगना ने बीएमसी के घर तोड़ने वाली तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा बाबर और उसकी टीम। उन्होंने तस्वीरें तोड़ने वाली तस्वीरों के साथ पाकिस्तान भी लिखा। कंगना के इस पोस्ट पर भाजपा के दिल्ली से विधायक तेजेंदर सिंह बग्गा ने ट्वीट किया, ‘नीच बाबर को अपनी सरकार की उल्टी गिनती शुरू कर देनी चाहिए। नीच बाबर ये हथौड़ा कंगना के बंगले पर नहीं, अपनी सरकार पर चला रहा है।’
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘आपने एक महिला का घर तब तोड़ा जब वह वहां नहीं है। बीएमसी आपको दो दिन पहले तक यह नहीं पता था कि यह अवैध कंट्रकशन हैं। निश्चित रूप से आप कुछ घंटों के लिए इंतजार कर सकते थे।’
‘कंगना को ले डूबेगा उनका वकील’
बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने वाला रिज़वान सिद्दकी है कंगना का वकील। अर्नब के खिलाफ गवाह बनने के लिए मुम्बई पुलिस को लिख चुका है। सफूरा जरगर के सपोर्ट में अभियान चला रहा है।’
-एजेंसियां