Aligarh के ट्रेनिंग सेंटर में छात्राओं पर धर्म परिवर्तन का दबाव
अलीगढ़। Aligarh की कोतवाली अतरौली क्षेत्र में कौशल विकास योजना के अंतर्गत खोले गए ट्रेनिंग सेंटर में छात्राओं पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत पीड़ित छात्राओं ने एसपी देहात से की है।
अतरौली में रानी अवंतीबाई चौराहे के पास कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक सेंटर में छात्राओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाता है। पिछले दिनों कोर्स के लिए एडमिशन हो गए तो आस-पास के गांव की दर्जनों छात्राएं पहुंची। आरोप है कि उन्हें बमुश्किल 10 दिन ही हुए थे कि उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जाने लगा। मना करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसको लेकर सोमवार को दर्जनभर छात्राएं एसएसपी कार्यालय आ गई। यहां उन्होंने एसपी देहात से मुलाकात कर मामले की शिकायत की।
छात्राओं का कहना है ट्रेनिंग सेंटर में खाना अच्छा नही दिया जाता है। शिकायत करने पर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है उनका यह भी आरोप है कि सेंटर का एक अधिकारी उन पर कमेंट कसता है। एसपी देहात Aligarh ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।