सीरिया में मौजूद भाड़े के लड़ाके दुनिया के लिए खतरा, भारत ने विश्व को किया आगाह
न्यूयॉर्क। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में विश्व समुदाय को आगाह किया है कि सीरिया संघर्ष में शामिल विदेशी और भाड़े के लड़ाकों ने दूसरे स्थानों पर पहुंचना शुरू कर दिया है, इससे अन्य देशों में भी खतरे बढ़ गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस गुरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद में कहा कि भारत इस मंच पर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने सीरिया के मुद्दे पर हुई बैठक में याद दिलाया कि भारत की अध्यक्षता में ही अगस्त 2011 में सीरिया संघर्ष के मुद्दे पर पहली बार वक्तव्य जारी किया गया था। उसके बाद दिसंबर 2012 में सीरिया पर तीन प्रस्ताव स्वीकार किए गए थे। इन तीनों में से किसी में भी लागू करने और आतंकवाद के लिहाज से कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है।
गुरुमूर्ति ने कहा कि आठ वर्ष बाद हम सुरक्षा परिषद में नई शुरूआत कर रहे हैं, अभी भी हम देख रहे हैं कि सीरिया की समस्या दूर होती दिखाई नहीं दे रही है। राजनीतिक प्रक्रिया भी अभी शुरू नहीं हो पाई है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने चिंता जताई कि समस्या का हल न होने के कारण सीरिया का आतंकवाद अन्य स्थानों पर, यहां तक कि अफ्रीका तक फैल रहा है। सीरिया के भाड़े के लड़ाके अन्य स्थानों पर अपने ठिकाने बना रहे हैं।
– एजेंसी