सुशांत सिंह केस: रिया और उसके भाई से लगातार तीसरे दिन पूछताछ
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से तीसरे दिन पूछताछ हो रही है। रविवार की पूछताछ के लिए रिया और शौविक डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। इससे पहले शुक्रवार को रिया से 10 घंटे जबकि शनिवार को 7 घंटे पूछताछ हुई थी।
DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे सैमुएल मिरांडा
सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा भी सीबीआई की पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। शनिवार को भी मिरांडा से लंबी पूछताछ हुई थी।
सिद्धार्थ पिठानी का दावा: सुशांत ने डिलीट कराया डेटा
सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुद हार्ड डिस्क से उनके वीडियो और डेटा डिलीट करने को कहा था। इसके अलावा सिद्धार्थ ने सीबीआई टीम को यह भी बताया है कि रिया चक्रवर्ती अपनी शॉपिंग के लिए सुशांत के कार्ड का इस्तेमाल किया करती थीं।
-एजेंसियां