डॉ. गुलाटी बनकर स्टेज परफारमेंस देंगे Sunil Grover
नई दिल्ली। Sunil Grover को डॉ.गुलाटी के रूप में मिस करने वाले फैन्स के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, सुनील जल्द ही डॉ.गुलाटी के रूप में वापस आने वाले हैं। लेकिन इससे पहले कि आप सोचें कि वो कपिल शर्मा के साथ उनके शो में नजर आने वाले हैं तो आपको बता दें कि वो शो में नहीं बल्कि एक लाइव स्टेज पर इस करेक्टर के रूप में नजर आएंगे। सुनील 29 जून को दुबई के बॉलीवुड थीम पार्क में परफॉर्म करने वाले हैं।
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले सुनील में अपने शो ‘जियो धन धना धन’ से फैन्स को खूब एंटरटेन किया है। वैसे खबर ये भी है कि सुनील को कुछ फिल्म के लिए ऑफर भी मिले हैं।
‘जियो धन धना धन’ के दौरान सुनील और शिल्पा शिंदे का एक हॉट डांस काफी वायरल भी हुआ है। इसी शो के दौरान इन्हें रोमांटिक सीन क्रिएट करना था। इस थीम में रंग भरने के लिए इन्होंने ‘हम तुम’ का गाना ‘सांसों में सांसों…’ को चुना और अपने अंदाज़ में परफॉर्म किया था। दोनों के इस रोमांटिक वीडियो को फैन्स ने काफी पसंद किया था।
द कपिल शर्मा शो के बाद Sunil Grover का अब डा. गुलाटी बनकर आने का दर्शकों को इंतज़ार है। -एजेंसी