श्रीनगर: आतंकी हमले में BSF के दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पंदाच इलाके में सीमा सुरक्षा बल BSF की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में BSF के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों ही जवान शहीद हो गए।
बताया गया कि हमलावर आतंकियों BSF जवानों की राइफल लेकर भाग गए हैं।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर के गांदरबल के पंदाच इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में BSF के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आननन-फानन में अस्पताल भेजा गया। हमलावरों को मौका मिला और वे इन जवानों की राइफल्स लेकर फरार हो गए।
जारी है सर्च ऑपरेशन
गंभीर रूप से घायल हुए जवानों की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई।
सूत्रों के मुताबिक आतंकी इन्हीं दोनों जवानों की राइफल लेकर फरार हो गए हैं। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में छानबीन शुरू कर दी है। आशंका है कि कुछ आतंकी आसपास ही छिपे हो सकती है। इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
BSF के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे इस घटना के बारे में तथ्यों की जानकारी जुटा रहे हैं। बताया गया कि हमले के वक्त बीएसएफ के जवान इलाके में पट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी , जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं।
-एजेंसी