सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू ने बीजेपी का दामन थामा
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपर्णा यादव पार्टी में शामिल हुईं.
पार्टी का हाथ थामने के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपर्णा यादव ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित रही हूं. स्वच्छ भारत जैसे बीजेपी के अभियानों से हमेशा प्रभावित रही हूं. मेरे लिए राष्ट्रधर्म सबसे ज़रूरी है और मैं उसी राह पर निकली हूं.”
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “समय-समय पर अपर्णा यादव ने जो अपने विचार मीडिया के सामने रखे हैं, वो विचार मुझे भाजपाई ही लगते थे. वो बीजेपी परिवार के लिए उपयुक्त नेत्री हैं. बहुत दिनों से चल रही चर्चा के बाद आज उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फ़ैसला किया है. मैं उनका स्वागत करता हूं.”
विधानसभा चुनावों से ठीक पहले उनके भाजपा में शामिल होने को समाजवादी पार्टी के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.
अपर्णा बिष्ट यादव मुलायम सिंह के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.
2017 विधानसभा चुनाव से पहले भी अपर्णा ने बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ातें की थी, जिसके बाद इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.
-एजेंसियां