टीम इंडिया के प्लेयर युजवेंद्र चहल और धनश्री इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कुछ समय से इस कपल के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर एर-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं, चहल ने धनश्री संग इंस्टाग्राम से फोटोज भी हटा दी हैं. तलाक की खबरों के बीच चहल ने एक ऐसी पोस्ट शेयर कर दी है जो खूब वायरल हो रही है. उन्‍होंने लिखा है- मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं.
युजवेंद्र ने अपने पोस्ट में तलाक की खबरों पर सीधे तौर पर कोई रिएक्ट नहीं किया है मगर उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसके बाद से उनका पोस्ट बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे हैं वो सच हैं या नहीं भी. 
युजवेंद्र चहल का पोस्ट हुआ वायरल
युजवेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मैं अपने सभी फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है!!! क्योंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर बाकी हैं!!! जबकि मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं.'
ये बातें सच हो सकती हैं और नहीं भी
युजवेंद्र ने आगे लिखा- 'मैं हाल की घटनाओं, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों की जिज्ञासा को समझता हूं. हालांकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ ऐसे मामलों पर अटकलें लगाते हुए देखा है जो सच हो भी सकते हैं और नहीं भी. एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के रूप में, मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे इन अटकलों में न पड़ें क्योंकि इनसे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है. मेरी फैमिली वैल्यू ने मुझे हमेशा सभी के लिए अच्छा चाहना, शॉर्टकट अपनाने के बजाय डेडीकेशन और कड़ी मेहनत के जरिए से सक्सेस पाने का प्रयास करना सिखाया है, और मैं इन वैल्यू के लिए कमिटेड हूं. डिवाइन ब्लेसिंग के साथ, मैं हमेशा आपका प्यार और सपोर्ट पाने का प्रयास करूंगा, न कि सहानुभूति.'
बता दें ट्रोलिंग की वजह से धनश्री भी बहुत परेशान हैं. उन्होंने ट्रोल्स के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था. 
धनश्री ने क्या लिखा
धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- ''बीते कुछ दिन मेरे और परिवार के लिए काफ़ी मुश्किल भरे रहे हैं. जो बात परेशान करने वाली है वो ये कि बिना तथ्य परखे आधारहीन बातें लिखी जा रही हैं. ट्रोल्स मेरा चरित्र हनन कर रहे हैं. नफ़रत फैला रहे हैं. मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों मेहनत की है.''
ऑनलाइन टिप्पणियों पर धनश्री लिखती हैं- ''मेरी चुप्पी मेरी कमज़ोरी नहीं बल्कि मेरी ताकत है. जहां नकारात्मक चीजें काफी आसानी से ऑनलाइन फैल जाती हैं, वहीं दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए काफी साहस और संवेदना की ज़रूरत होती है.''
धनश्री कहती हैं, ''मैं सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपने सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं. सच को किसी सफाई की ज़रूरत नहीं होती है.''
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).