मथुरा। स्वयं को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिष्या बताने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया ने सनातनी युवा जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत वृंदावन से की. सोमवार से शुरू हुई इस पदयात्रा में वह 7 दिनों के अंदर 175 किमी की दूरी तय करेंगी. 20 अप्रैल को वह संभल पहुंचेंगी. 21 अप्रैल को यहीं पर पदयात्रा का समापन भी होगा. एक मुस्लिम युवती भी थोड़ी देर के लिए पदयात्रा में शामिल हुई. साध्वी ने हाथ जोड़कर युवती का अभिनंदन किया.

वृंदावन अटल्ला चुंगी से बांके बिहारी जी की धरती को नमन करते हुए इस पदयात्रा की शुरुआत हुई. इस दौरान तमाम साधु-संत मौजूद रहे. पदयात्रा में शामिल वाहन आगे-आगे चल रहा था. जबकि हर्षा रिछारिया समेत साधु-संत पीछे-पीछे चल रहे थे. श्रीराम के जयकारे भी लगाए जा रहे थे. हर्षा नंगे पैर ही आगे बढ़ रहीं थीं. हर्षा के आसपास उनके बाउंसर मौजूद थे. शुरुआत के बाद पदयात्रा थोड़ी देर के लिए पीलीकोठी पहुंची. यहां साध्वी ने संतों से मुलाकात की. उनका आशीर्वाद लिया.

अलीशा खान भी पदयात्रा में पहुंचीं : समर्थकों ने साध्वी हर्षा रिछारिया पर फूल भी बरसाए. यह पदयात्रा अलीगढ़ होते हुए संभल जाएगी. कुछ देर के लिए श्रीकृष्ण जन्म स्थान के पास रहने वाली मुस्लिम युवती अलीशा खान भी पदयात्रा में शामिल हुई. वह नकाब पहने हुए थी. माथे पर टीका भी लगा रखा था. साध्वी ने युवती का अभिनंदन किया. युवाओं समेत सनातनियों को एकजुट करने के लिए यह पदयात्रा निकाली जा रही है.

पदयात्रा में करीब 15 साधु-संत थे. इसके अलावा समर्थक भी मौजूद थे. हर्षा ने बताया कि यह यात्रा हम सबकी है. सारे सनातनियों की है. इसका समापन हम संभल में करेंगे. इसकी शुरुआत बहुत अच्छी रही. भगवान श्रीकृष्ण मोक्ष के द्वार माने जाते हैं. लिहाजा पदयात्रा की शुरुआत यहीं से की गई. यह बहुत सफल रहेगी.

एक अप्रैल को हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर वीडियो जारी कर पदयात्रा की जानकारी दी थी. उन्होंने लोगों से सहयोग और आशीर्वाद देने की अपील की थी. उन्होंने सभी सनातनियों से एकजुटता दिखाने की बात कही थी. लोगों से पदयात्रा में शामिल होने का आग्रह किया था.

हर्षा रिछारिया का मूल आवास मध्य प्रदेश के भोपाल में है. एकरिंग भी कर चुकी हैं. वह विदेश में भी काम कर चुकी हैं. मुंबई और दिल्ली में भी रहकर कार्य किया है. इंस्टाग्राम पर हर्षा के 1.3M से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में पहुंचने के बाद वह सुर्खियों में रहीं.

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).