हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ों वाला हिमाचल प्रदेश काफी खूबसूरत है, जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। हिमाचल प्रदेश में कई प्राचीन मंदिर ऐसे हैं, जिनकी हिन्दुओं में काफी मान्यता है। अगर आप मंदिरों से जुड़े इतिहास में रुचि रखते हैं तो हम आपको मसरूर रॉक कट टेंपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रहस्यों से भरा हिमाचल का एकलौता मंदिर माना गया है। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इसे पहाड़ के एक पत्थर को तराश कर बनाया गया है। जब आप इसे देखेंगे को सोच में पड़ जाएंगे कि पुराने वक्त में बिना टेक्नोलॉजी के साथ इस मंदिर का निर्माण कैसे किय गया था। आइए जानते हैं यहां कैसे पहुंचा जा सकता है और क्या इस मंदिर की खासियत। 
मंदिर में जाने के लिए लेनी होगी टिकट 
मसरूर रॉक कट टेंपल में जाने के लिए आपको यहां पर टिकट लेनी होगी। जिसे आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर यहां पर पहुंचकर भी ले सकते हैं। यहां इंडियन एडल्ट के लिए टिकट का रेट 20 रुपये है। बता दें, ये मंदिर समुद्र लेवल से लगभग 2535 फीट की हाइट पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण आठवीं शताब्दी में किया था। उस समय इसे बनाने के लिए किसी भी तरह की मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया था। 
टेंपल के सामने है खूबसूरत झील 
मसरूर रॉक कट टेंपल जितना दिलचस्प है, उतना ही खूबसूरत है। यहां आपको खूबसूरती के कई नजारे देखने को मिलेंगे। मसरूर रॉक टेंपल के सामने एक सुंदर झील मिलेगी जो इस जगह की खूबसूरत में चार चांद लगा देती है। यहां आप मछलियों को दाना डाल सकते हैं। बता दें, मंदिर से थोड़ी दूरी पर एक सुंदर व्यू प्वाइंट है। जहां से आपको प्रकृति का अंद्भूत नजारा देखने को मिलेगा। 
करीब 120 साल पहले भूकंप से डैमेज हो गई थी मंदिर की दीवारें 
मसरूर रॉक कट टेंपल आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अंदर आता है और इस मॉन्यूमेंट को टैग किया गया है। इसलिए जब आप यहां आए तो ध्यान रखें कि आप यहां पर कोई भी कूड़ा कचरा ना फैलाएं और साथ ही यहां की दीवारों को कोई डैमेज ना करें। वहीं जब आप मंदिर को देखेंगे तो पाएंगे कि यहां कि चट्टान की दीवारें कहीं-कहीं डैमेज हुई है। इन दीवारों के डैमेज होने का मुख्य कारण 1905 में आया भयंकर भूकंप हैं। हालांकि भूकंप ने मंदिर का ज्यादा नुकसान नहीं किया था आज भी यहां की शिव, विष्णु की प्राचीन मूर्तियां सुरक्षित है। 
यहां नहीं है पैसे चढ़ाने की अनुमति 
मसरूर रॉक कट टेंपल में आपको राम जी, लक्ष्मण जी और सीता जी की मूर्तियां देखने को मिलेगी और जहां पर आप माथा टेक सकते हैं। क्योंकि यह मंदिर और क्लोज कल सर्वे ऑफ इंडिया के अंदर आता है तो यहां पर पैसे चढ़ाने पर मनाही है। मंदिर में माथा टेकने के बाद आप मंदिर के आसपास घूम सकते हैं, जहां पर आपको दुर्गा, विष्णु, ब्रह्मा ,सूर्य और बहुत से भगवानों की खूबसूरत नक्काशियां देखने को मिलेगी। 
कैसे पहुंचे मसरूर रॉक कट टेंपल 
मसरूर रॉक कट टेंप भारत के हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए हवाई मार्ग, सड़क मार्ग या रेल मार्ग से पहुंच सकते हैं। बता दें कि ये दिल्ली से लगभग 460 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और धर्मशाला से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर है। निकटतम एयरपोर्ट कांगड़ा एयपोर्ट है, जो मंदिर से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है। निकटतम रेलवे स्टेशन नगरोटा सूरियां है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).