जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। यह सीरीज 20 जून को लीड्स में शुरू होने वाली है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की यह पहली पांच मैचों की सीरीज होगी। दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के प्रदर्शन पर हर किसी की नजरें रहने वाली हैं।
शानदार फॉर्म में हैं जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने 2024 में आईसीसी क्रिकेटर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जी। अगर बुमराह ने इंग्लैंड में अगले पांच मैचों में कम से कम 13 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह इंग्लैंड में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल, इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम है। बुमराह के पास ईशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है। 
टॉप पर ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 48 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर, बुमराह ने आठ मैचों में 37 बल्लेबाजों को आउट किया है। इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ईशांत के बाद कपिल देव हैं। कपिल देव ने 13 मैचों में 43 विकेट लिए थे। 
इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट 
ईशांत शर्मा- 48
कपिल देव- 43
जसप्रीत बुमराह- 37
अनिल कुंबले- 36
बिशन सिंह बेदी- 35
मोहम्मद शमी- 34
एंडरसन का रिकॉर्ड शानदार
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है। इस महान तेज गेंदबाज ने अपने 21 साल के टेस्ट करियर में अंग्रेजी धरती पर खेले गए 22 टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ 105 विकेट लिए। 
भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (इंग्लैंड में) 
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 105
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 64
फ्रेड ट्रूमैन (इंग्लैंड) - 53
ईशांत शर्मा (भारत) - 48
एलेक बेडसर (इंग्लैंड) - 44
कपिल देव (भारत) - 43
जसप्रीत बुमराह (भारत) - 37
बुमराह को भारत का अब तक का सबसे महान गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 14 टेस्ट खेले हैं और 60 विकेट लिए हैं। उन्हें कपिल देव के 85 विकेटों के आंकड़े को पार करने और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने के लिए आगामी सीरीज में कम से कम 26 विकेट की जरूरत है। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).