रिपोर्ट : LegendNews
वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: भारत के सात्विक और चिराग ने जीता कांस्य पदक
टोक्यो। टोक्यो में हो रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप, 2022 के पुरुष युगल सेमीफाइनल में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी अपना मैच हार गई है.
इस हार के चलते उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.
सेमीफाइनल में उन्हें छठे रैंक के मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी ने हरा दिया है.
इससे पहले शुक्रवार को इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में जापान की युगा कोबायाशी और ताकुरो होकी को हराया था.
वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के इतिहास में पुरुष युगल मुक़ाबलों में भारत का यह पहला पदक है.
हालांकि महिलाओं के युगल मुक़ाबलों में 2011 में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी.
-Compiled by Legend News
Recent Comments