रिपोर्ट : LegendNews
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में जीत पर कोहली ने दी टीम इंडिया को बधाई
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है. विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ऑस्ट्रेलिया जैसे मज़बूत विपक्षी पर हमारी टीम की शानदार जीत. महिला खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से रनों का पीछा किया और जेमिमा ने एक बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन किया.
कोहली ने लिखा- दृढ़ता, भरोसे और जुनून का असल प्रदर्शन. शाबाश, टीम इंडिया.
उन्होंने जेमिमा के प्रदर्शन की भी खूब सराहना की. कोहली ने लिखा, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमारी टीम की क्या जीत है. लड़कियों ने शानदार चेज किया और एक बड़े मैच में जेमिमा का प्रदर्शन शानदार था. यह लचीलेपन, विश्वास और जुनून का एक सच्चा प्रदर्शन था. शाबाश, टीम इंडिया.
महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 339 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
भारत की जीत की हीरो जेमिमा रहीं, जिन्होंने 127 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों की पारी खेली.
-Legend News

Recent Comments