भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर वनडे में टॉस के दौरान इसके पीछे की वजह बताई। मैच में दो और बड़ी घटनाएं यह हुईं कि टेस्ट में ओपनिंग करते हुए रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल और कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने के बाद टी20 टीम में एंट्री पाने वाले हर्षित राणा का वनडे डेब्यू हुआ है। 
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टॉस को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस को लेकर कहा- हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। कुछ समय के लिए आराम मिलना अच्छा है, यह एक नई शुरुआत है और अच्छा प्रदर्शन करने का यह एक शानदार मौका है। कुछ समय के लिए खेल पाना बहुत महत्वपूर्ण है, जो भी अवसर हमारे पास है उसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करें। 
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में क्यों नहीं खेल रहे?
टॉस हारने के बाद जब रोहित शर्मा से प्लेइंग-11 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा अपना डेब्यू कर रहे हैं। दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं। उन्हें कल रात घुटने में समस्या थी। बता दें कि विराट कोहली ने अपने दाहिने घुटने पर पट्टी बांध रखी है और टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होने के दौरान सावधानी से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवनबेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).