शानदार जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी भारत के ले जाने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सक़लैन मुश्ताक़ ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल सिटी 42 के साथ एक शो में कहा, ''इस जीत का श्रेय मैं भारत से लेना नहीं चाहता लेकिन दुनिया भर के जितने भी क्रिकेट बोर्ड हैं उन्हें आईसीसी से पूछना चाहिए कि क्या सारी चीज़ें निष्पक्ष तरीक़े से हुई हैं? कौन लाड़ला है, कौन लाड़ला नहीं है. क्या इसी तरह आगे भी क्रिकेट चलेगा? क्या चीज़ें इससे भी ज़्यादा ख़राब होंगी? अब तो टूर्नामेंट हो गया है लेकिन अब आईसीसी से सवाल पूछना चाहिए.''  
सक़लैन के सवाल 
सक़लैन मुश्ताक़ ने कहा कि ''जो गंभीर चिंता का विषय है, उसे देखना चाहिए. अगर नहीं देखेंगे तो मुझे लगता है कि ये क्रिकेट कहीं और जा रहा है. आगे इसी तरह एशिया कप है. अब एशिया कप का मॉडल क्या होगा? खेल की भावना निकल जाएगी और क्रिकेट फिर पावर का गेम हो जाएगा. केन विलियम्सन बाहर बैठा था. जिस टीम को इतना ट्रैवल करना पड़ता है, उसकी तैयारी ठीक से नहीं हो पाती है.''
दरअसल, सक़लैन मुश्ताक़ का कहना है कि टीम इंडिया को कहीं ट्रैवल नहीं करना पड़ा और सारे मैच दुबई के एक ही स्टेडियम में खेलने का फ़ायदा भारत को मिला है. भारत के पाकिस्तान नहीं जाने से दूसरी टीमों को भारत से खेलने के लिए पाकिस्तान से दुबई आना पड़ रहा था. 
इसी शो में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने कहा, ''ठीक है कि कुछ चीज़ें भारत के पक्ष में थीं लेकिन उसके बावजूद सारी टीमों को हराना और इस तरह खेलना, क्रेडिट तो जाता है. रोहित ने ख़ुद भी बढ़िया खेला और टीम को भी अच्छे से मैनेज किया.''
इंज़माम ने कहा, ''जो सक़लैन बात कर रहा है, उसमें सच्चाई है. पहले इन चीज़ों को लेकर केवल पाकिस्तान शोर मचाता था लेकिन इस दफ़ा दूसरे देशों के क्रिकेटरों ने भी आपत्ति जताई है. अब सारों की नज़र में चीज़ें आई हैं. लेकिन भारत की तारीफ़ होनी चाहिए. बहुत दफ़ा ऐसा होता है कि आप अपने देश के भीतर भी सिरीज़ हार जाते हैं. जीतने के लिए आपको अच्छा क्रिकेट खेलना ही पड़ता है.'' 
कुलदीप का कमाल
इंज़माम ने कहा, ''जो मुद्दा सक़लैन उठा रहा है, उसका भी हमें ध्यान रखना चाहिए. आप अच्छा खेंलेगे तो जीतेंगे लेकिन दूसरो को ये महसूस नहीं होना चाहिए कि उनके साथ निष्पक्ष व्यवहार नहीं हो रहा है.''
सक़लैन मुश्ताक़ ने कहा, ''कुलदीप यादव ने विलियम्सन को आउट कर बड़ा झटका दिया था. उससे पहले रचिन रविंद्र के आउट होने से न्यूज़ीलैंड की कमर टूट गई. जडेजा तो डेढ़ मिनट में ओवर ख़त्म कर देता था. ठकाठक ओवर ख़त्म हो रहे थे. स्ट्राइक रोटेट तक नहीं हो पा रहा था. इंडिया में स्ट्राइट रोटेट हो रहा था जबकि न्यूज़ीलैंड के प्लेयर्स ऐसा नहीं कर पा रहे थे.''
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने मशहूर क्रिकेट शो स्पोर्ट्स सेंट्रल में कहा, ''अभी जो इंडियन क्रिकेट टीम है, वो कहीं भी खेलती तो जीत जाती. लोग बातें कर रहे थे कि भारत ने सारे मैच दुबई में खेले इसलिए फ़ायदा मिला लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान में भी खेलते तो जीत मिलती. 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप भी भारतीय क्रिकेट टीम ने बिना कोई गेम हारे जीत गया था. चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी बिना कोई गेम हार जीत गया.'''
इंज़माम-उल-हक़ ने कहा, ''आज जिस तरह न्यूज़ीलैंड ने शुरुआत की थी, उसमें अगर 280 रन बना लेता तो भारत के लिए चुनौती बढ़ जाती. भारत ने इस स्टेडियम में 250 के उच्चतम स्कोर को चेज़ किया है. ये भी भारत ने 49 ओवर में किया. अगर भारत के सामने 280 प्लस का लक्ष्य होता तो आसान नहीं होता.''
''भारत के दो स्पिनर्स ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. भारत की जीत में ऑलराउंड प्रदर्शन बेहतरीन था. अगर भारत के गेंदबाज़ न्यूज़ीलैंड को 250 रन पर नहीं रोक पाते तो भारत के बल्लेबाज़ों पर दबाव बढ़ता. भारत के गेंदाबाज़ों को जीत का श्रेय देना चाहिए. भारत के स्पिनर्स ने न्यूज़ीलैंड को पूरे गेम में काबू में रखा.''  
इसी शो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वक़ार युनूस ने कहा, ''मुझे लगता है कि कुलदीप ने कमाल किया है. हम लोग को लग रहा था कि कुलदीप को रोहित 20 ओवर के बाद लगाएगा लेकिन उसको पहले लाकर सरप्राइज कर दिया. मुझे नहीं लगता है कि न्यूज़ीलैंड के ओपनर्स को उम्मीद रही होगी कि कुलदीप आएगा. मुझे लगता है कि कुलदीप को लाना वाक़ई बढ़िया रणनीति थी. कुलदीप ने आते ही दो विकेट निकाले. विलियम्सन को कंट्रोल करना आसान नहीं था.''
वसीम अकरम ने रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा, ''रोहित ने पिछले चार सालों में पावर प्ले में 70 छक्के मारे हैं. आज भी रोहित बिल्कुल बिना अतिरिक्त कोशिश की सहज बैटिंग कर रहे थे. हल्का सा पीछे, हल्का सा बाहर. इसकी टाइमिंग बहुत कमाल की होती है. यह ज़ोर से छक्के नहीं मारता है.' 
शोएब अख़्तर को क्या अजीब लगा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और कमंटेटर रमीज़ राजा ने कहा, ''भले आप कह लें कि भारत को एक ही पिच पर खेलने का फ़ायदा मिला लेकिन जीत के लिए अच्छा खेलना होता है. भारत ने बिना कोई मैच हारे खिताब जीत लिया. भारत अब बहुत आगे निकल चुका है. चार-पाँच स्पिनर का इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं होता है. मुझे लगता है कि कुलदीप यादव ने कमाल किया है. रचिन रविंद्र और विलियम्सन को आउट कर कुलदीप ने न्यूज़ीलैंड की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद न्यूज़ीलैंड ख़ुद को संभाल नहीं पाया. कुलदीप की गूगली बहुत अच्छी है. रोहित शर्मा ने कुलदीप का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया.''
वहीं पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने सवाल उठाया है कि पाकिस्तान होस्ट था लेकिन फाइनल मैच में ट्रॉफ़ी देते वक़्त पाकिस्तान का कोई भी प्रतिनिधि क्यों मौजूद नहीं था.
शोएब अख़्तर ने कहा, ''आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिन्दुस्तान ने जीत ली है लेकिन एक अजीब सा वाकया हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी नुमाइंदा यहाँ खड़ा नहीं था. ऐसा तब है, जब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा था. ये बात मेरी समझ से बाहर है कि कोई ट्रॉफी देने क्यों नहीं आया? मुझे लगता है कि यहाँ पाकिस्तान को होना चाहिए था.'' 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).