पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरी ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया। 3 अगस्त को पूर्व मेदिनीपुर की महिला जिला वन अधिकारी को धमकाने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उनसे इस्तीफा मांगा था।
गिरी ने आज अपना इस्तीफा चीफ सेक्रेटरी के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेज दिया। उन्होंने कहा, मैंने जो किया वो अपने लोगों के लिए किया। मैं किसी अधिकारी से माफी नहीं मांगूंगा। मैं सिर्फ मुख्यमंत्री से माफी मांग सकता हूं। 
बोले, लोगों का दुख देखकर गुस्सा आ गया था
इस्तीफा देने के बाद गिरी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि लोगों का दुख और वन विभाग का अत्याचार देखकर मुझे गुस्सा आ गया था। मैं एक शब्द विशेष का प्रयोग करने के लिए माफी चाहता हूं, इसके अलावा जो कुछ भी मैंने कहा उसके लिए नहीं। जो कुछ भी मैंने किया वो लोगों के लिए किया था।
गिरी ने आगे बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में सीएम को विस्तार से लिखा है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने वन विभाग पर सवाल भी उठाए थे। उन्होंने कहा था- वन विभाग केवल उन गरीब लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है जिन्होंने छोटी-छोटी दुकानें खोल रखी हैं। वन विभाग गरीब लोगों को परेशान कर रहा है।
3 अगस्त को बंगाल भाजपा ने वायरल वीडियो शेयर किया
बंगाल भाजपा ने 3 अगस्त को अखिल गिरी का महिला अधिकारी से बदसलूकी का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में अखिल गिरी महिला अधिकारी मनीषा साहू पर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। वे बंगाली में कह रहे हैं, 'तुम एक सरकारी कर्मचारी हो। मेरे सामने सिर झुकाकर बात करो। तुम देखना एक हफ्ते में तुम्हारे साथ क्या होता है।'
अखिल गिरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'अपना तरीका सुधारो... नहीं तो डंडे से पीटूंगा। अगर तुमने दोबारा इस मामले में अपनी नाक डाली तो वापस नहीं जा पाओगी। ये गुंडे तुम्हें रात में घर नहीं जाने देंगे।'
TMC ने कहा था, इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं
मामला सामने आने पर TMC के प्रवक्ता डॉ. शांतनु सेन ने पार्टी का पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था, 'कल हमारे मंत्री ने एक महिला वन अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया, और हमने तुरंत स्पष्ट किया कि हम इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं... हमारे वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने भी अधिकारी से बात की है। आज पार्टी के निर्देश पर हमारे प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने अखिल गिरी से टेलीफोन पर बात की है और उन्हें अधिकारी से माफी मांगने और पार्टी को अपना इस्तीफा भेजने का निर्देश दिया है।' 
अतिक्रमण हटवाने गई थीं महिला फॉरेस्ट ऑफिसर
अखिल गिरी का वह वीडियो पूर्व मेदिनीपुर जिले के ताजपुर समुद्र तट के पास का है। यहां डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर मनीषा साहू अपनी टीम के साथ वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटवाने गई थीं। इसी दौरान वहां मंत्री पहुंचे और महिला अधिकारी से बहस की।
फॉरेस्ट ऑफिसर मनीषा ने बताया, 'हम विभाग की जमीन खाली कराने गए थे। हमारे बार-बार चेतावनी के बाद भी बलपूर्वक अतिक्रमण किया गया था।'
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).