रिपोर्ट : LegendNews
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद के कांदी में भीषण सड़क हादसा, पाँच श्रद्धालुओं की मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के कांदी में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पाँच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरा इलाका दहशत में आ गया।
यह दर्दनाक दुर्घटना कांदी-बेहरामपुर स्टेट हाईवे पर स्थित गोकर्ण पावर हाउस मोड़ के पास हुई, जहाँ एक ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े डंपर में ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर करीब 20 तीर्थयात्री सवार थे, जो बीरभूम जिले के बेले घाट से स्नान कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। मृतक सभी हरिहरपारा थाना क्षेत्र के रुकुनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बरहामपुर स्थित मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही कांदी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर बिखरा सामान, क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर और सड़क किनारे खड़े डंपर को देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हालांकि दुर्घटना के असली कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग के मुद्दे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और कड़ी निगरानी की माँग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
-Legend News
Recent Comments