रिपोर्ट : LegendNews
न हम सोरोस के मुद्दे के साथ हैं न अडानी मुद्दे के साथ, सदन चलना चाहिए: डिंपल
संसद का शीतकालीन सत्र एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ने वाला है। 25 नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में नाम मात्र भी काम नहीं हो पाया। जहां विपक्ष अडानी के मुद्दे पर बहस करना चाहता है, तो वहीं सत्ता पक्ष जॉर्ज सोरोस का मु्द्दा उठा रहा है।
आलम ये है कि न तो संसद चल पा रही है और न ही किसी मुद्दे पर सहमति बन पा रही है। अब मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही नसीहत दे दी है।
अडानी-सोरोस पर बोलीं डिपंल
डिंपल यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि सदन चलेगा। न हम सोरोस के मुद्दे के साथ हैं, न हम अडानी के मुद्दे के साथ हैं। सदन को चलना चाहिए।'
डिंपल ने कहा कि 'हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों पक्ष के लोग सदन को चलाने पर एकजुटता दिखाएंगे। संविधान पर शुक्रवार से चर्चा होनी है। समाजवादी पार्टी चाहती है कि सदन चले।'
ओम बिरला से मिले राहुल गांधी
वहीं आज लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की। उन्होंने ओम बिरला से सामने अपनी मांगें भी रखी हैं। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने स्पीकर से मुलाकात की है। मैंने उनसे कहा कि मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए। स्पीकर ने इस पर गौर करने को कहा है।'
-Legend News
Recent Comments