रिपोर्ट : LegendNews
वृंदावन: विराट कोहली व अनुष्का शर्मा ने लिया प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद
वृंदावन। प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए विराट कोहली अपने परिवार संग वृंदावन पहुंच गए हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मथुरा पहुंचे हैं.
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट के बल्ले से रन नहीं निकले. ऐसे में अब वो एक बार फिर भगवान की शरण में पहुंच चुके हैं.
विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों समेत वृंदावन पहुंच और वहां पहुंचकर उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. विराट के परिवार के फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.
इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया और उनके चरणों में नमन अर्पण कर उनके साथ संवादा भी किया. महाराज जी विराट से पूछते हैं, ठीक हो आप, मन प्रसन्न है. इस दौरान विराट को शॉल और अनुष्का को एक चुनरी पहन कर दोनों को सम्मानित भी किया गया.
इस वीडियो में विराट कोहली की बेटी वामिका और बेटा अकाय भी नजर आ रहे हैं. लेकिन दोनों के चेहरे छिपाया गया है. क्योंकि ये दोनों मीडिया के सामने अपने बच्चों को लाना नहीं चाहते हैं.
विराट-अनुष्का ने महाराज जी से लिया आशीर्वाद
इसके बाद अनुष्का कहती हैं कि पिछली बार जब हम आए थे तब मन में कुछ सवाल थे. महराज जी कहते हैं, हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे है. ये एक खेल से ही पूरे भारत को प्रसन्न कर देते हैं. इनके जीतने पर पूरे भारत में पटाखे जलते हैं और आनंद मनाया जाता है. ये भी तो उनकी साधना है. इनको भगवान ने खेल सेवा दी है. अनुष्का कहती है, मुझे बस प्रेम भक्ति दे दो महाराज जी. इस पर वह कहते हैं, बहुत बहादुर है ये लोग, इतना सम्मान पाने के बाद भक्ति की ओर अग्रसर होना बहुत बड़ी बात होती है.
- Legend News
Recent Comments