बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंसा का दौर शुरू हो गया है। इस बार हजारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। आज यानी 4 अगस्त को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
सरकार ने हिंसा पर काबू करने के लिए देश भर में कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस की तरफ से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया। पुलिस के साथ भिडंत में अब तक दर्जनों लोग घायल हुए है। हिंसा को काबू करने के लिए हसीना सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है। साथ ही फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्ट्रग्राम और एक्स पर भी रोक लगा दी है।
शेख हसीना इसी साल जनवरी में लगातार चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी है। हालांकि इस चुनाव का प्रमुख विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने बहिष्कार किया था। BNP निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर रही थी। चुनावी नतीजे आने के बाद देश-भर हिंसा और विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए थे।
हिंसा में काम पर जा रहे 2 मजदूरों की गोली लगने से मौत
बांग्लादेश के मुंसीगंज में पुलिस, सत्ताधारी और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई तीन तरफा झड़प में 2 मजदूरों की मौत हो गई। मुंसीगंज जिला अस्पतालक मुताबिक मजदूरों की मौत गोली लगने से हुई। घटना पर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी तरफ से कोई गोली नहीं चलाई गई। इस झड़प में 30 लोग घायल भी हुए है।
सत्ताधारी आवामी लीग के कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों के बीच पूर्वोत्तर जिले पाबना में झड़प हुई। इस झड़प में भी 3 लोगों की मौत हुई है वहीं, 50 से अधिक लोग घायल हुए है। अन्य दो जगहों पर 2 और लोग मारे गए है। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल कॉलेज पर हमला कर दिया। हमले को दौरान प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के अंदर तोड़-फोड़ की। 
भारतीय उच्चायोग ने चेतावनी जारी की
बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों और छात्रों के लिए भारतीय उच्चायोग ने एडवाइजरी जारी की है। उच्चायोग की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीयों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
साथ ही उच्चायोग ने किसी भी प्रकार की सहायता या आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +88-01313076402 किया है। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).