मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के 19 विद्यार्थियों को वेंटिलेशन उत्पादों को बनाने वाली प्रसिद्ध "एयर फ्लो प्रा.लि." कंपनी ने अपने यहां अच्छे वेतनमान पर नौकरी देने के लिए चयनित किया है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है।

कंपनी से आए एचआर विभाग के अनिल त्रिपाठी ने बताया कि "एयर फ्लो" पांच दशकों से अधिक समय से उत्कृष्टता और सफलता के लिए प्रतिबद्ध है। क्षमताओं को बढ़ाने, प्रतिबद्धता को मजबूत करने और गुणवत्ता और नवाचार में विश्वास को मजबूत करने पर कंपनी का ध्यान स्पष्ट रूप से सफल रहा है। कंपनी एयर वेंटिलेशन उत्पादों, एयर टर्मिनल उत्पादों और वायु वितरण उत्पादों के निर्माण, निर्यात और आयात में अग्रणी स्थान रखती है। कंपनी ऐसे उत्पाद बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और नवीनतम विनिर्माण तकनीकों का उपयोग कर रही हैं जो न केवल कुशल हैं बल्कि टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाले भी हैं। कंपनी वेंटिलेशन उत्पादों यानी एक्सियल पंखे, जेट पंखे, प्लग पंखे, सेंट्रीफ्यूगल पंखे, इनलाइन पंखे से लेकर एयर टर्मिनल उत्पाद यानी एचवीएसी ग्रिल्स, डिफ्यूज़र, लूवर्स और डैम्पर्स आदि का उत्पादन करती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न उद्योगों के लिए हमारी कंपनी के पास उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला है जो जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।.

संस्कृति प्लेसमेंट सेल के अधिकारी आनंद त्रिपाठी ने बताया कि कंपनी द्वारा संस्कृति विवि बी.टेक. के आकाश मिश्रा, हरीओम शर्मा, इश कुमार पाराशर, दिलीप शर्मा, कुशल पाल, नितीश राघव तथा इंजीनिरिंग डिप्लोमा के दीपक शर्मा, आदर्श जादौन, मोनू, ताजवीर, हरकेश कुमार, दिनेश, देवेश शर्मा,राजेश कुमार, सचिन, अभय, मुकेश, मनोज सिंह, हर्षित राघव को नौकरी दी गई है। विद्यार्थियों के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विवि की सीईओ डी.मीनाक्षी शर्मा और कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी ने बधाई दी है। साथ ही उनको कंपनी के साथ मन लगाकर काम करने और विवि का नाम रौशन करने की नसीहत भी दी।
- Legend News
 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).