सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने हाईस्कूल पास उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल ट्रेड्समैन सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां करने जा रहा हैं। इन पदों के लिए आवेदन 20 जुलाई से शुरू होंगे। अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 अगस्त है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। कुल 51 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वहीं 10 प्रतिशत पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित किया गया हैं। 
जानें योग्यताएं 
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी हैं। साथ ही आईटीआई का वैलिड सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है। इसके साथ ही  संबंधित ट्रेड में काम करने का दो साल तक का अनुभव पत्र देना होगा 
आयुसीमा 
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की उम्र 18 वर्ष से कम या 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 
एप्लीकेशन फीस
इस पद के लिए  जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए देने होंगे। वहीं महिला, एससी, एसटी वर्ग के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस के भुगतान के छूट रहेगी।
चयन प्रक्रिया
बता दें कि चयन प्रक्रिया कई चरणों में होगी। पीएसटी, पीईटी, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डाक्टूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी जैसे विषयों और ट्रेड से संबंधित सवाल होंगे। एग्जाम में शामिल होने के लिए सभी सफल उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होगा। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).