उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी (पिपलकोटी) के पास बंद हो गया है। चमोली पुलिस और चारधाम पुलिस कंट्रोल रूम ने यात्रियों और श्रद्धालुओं को इस बारे में जानकारी दी है। रविवार देर रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से सड़क पर मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे सड़क को खोलने का काम बाधित हो रहा है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है, लेकिन लगातार गिरते पत्थरों के कारण मुश्किलें आ रही हैं। चमोली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, लगातार बारिश के कारण भनेरपानी (पिपलकोटी) के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। सड़क खोलने का काम जारी है लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण कार्य में बाधा आ रही है। 
वहीं चारधाम पुलिस कंट्रोल रूम ने यात्रियों से संयम बरतने की अपील की है और आपात स्थिति में संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर 0135-2714484 और मोबाइल नंबर 9897846203 जारी किए हैं। प्रशासन यात्रियों को सलाह दे रहा है कि वे मौसम और मार्ग की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा स्थगित करें। इस घटना से कुछ दिन पहले 15 जून को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गौरिकुंड के जंगलों में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। आर्यन एविएशन का यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था, तभी सुबह 5:30 बजे यह हादसा हुआ।
हेलिकॉप्टर हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, UCADA के सीईओ, गढ़वाल आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जानकारी दी है कि चारधाम में हेलिकॉप्टर सेवाओं की संख्या को फिलहाल एहतियातन कम किया जाएगा। DGCA ने सतर्कता बढ़ाने और परिचालन की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).