रिपोर्ट : LegendNews
लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड की तैनाती को अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने जरूरी बताया
लॉस एंजेलिस में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए नेशनल गार्ड के जवानों की तैनाती को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़रूरी बताया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, ये प्रशासन किसी भी अराजकता से डरने वाला नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप पीछे नहीं हटेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड के जवानों और 700 मरीन की तैनाती का आदेश दिया है.
अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया के शहर लॉस एंजेलिस में अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी की ओर से अवैध प्रवासियों पर की गई छापेमारी के विरोध में लगातार चार दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
ट्रंप ने 2000 अतिरिक्त नेशनल गार्ड तैनात किए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड के जवानों की तैनाती का आदेश दिया है.
पेंटागन के प्रमुख प्रवक्ता शॉन पार्नेल ने बताया कि 2,000 और नेशनल गार्ड जवानों को लॉस एंजेलिस भेजा जा रहा है.
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति के आदेश पर, रक्षा विभाग ने अतिरिक्त 2,000 कैलिफ़ोर्निया नेशनल गार्ड जवानों को ड्यूटी पर बुलाया है ताकि वे आईसीई की मदद कर सकें और क़ानून लागू करने वाले संघीय अधिकारियों को सुरक्षित तरीके़ से अपना काम करने में सहायता मिल सके.
इससे पहले रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड के 2,000 जवानों की तैनाती का आदेश दिया था. इसका मतलब है कि अब 4,000 नेशनल गार्ड तैनात हो चुके हैं.
अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के शहर लॉस एंजेलिस में अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी की ओर से अवैध प्रवासियों पर की गई छापेमारी के विरोध में लगातार चार दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
-Legend News
Recent Comments