रिपोर्ट : LegendNews
इसराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का अमेरिका समर्थन करता है: रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने इसराइल के रक्षा मंत्री से लेबनान में उसके ऑपरेशन को लेकर बात की है.
ऑस्टिन ने लिखा है, “मैंने इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से सुरक्षा घटनाक्रमों और इसराइल के अभियानों को लेकर चर्चा की है. मैं ये साफ़ कर देना चाहता हूं कि इसराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का अमेरिका समर्थन करता है."
"हम सीमा से लगे बुनियादी ढांचों को नष्ट करने पर सहमत हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके लेबनानी हिज़्बुल्लाह इसराइल के उत्तरी समुदायों पर 7 अक्तूबर जैसा हमला न कर सके.”
“मैंने इस बात को फिर से साफ़ किया है कि सीमा के दोनों और रहने वाले नागरिक सुरक्षित रूप से अपने घर वापस लौटने के लिए एक कूटनीतिक समाधान की ज़रूरत है."
"और यह साफ़ है कि अमेरिका ईरान और ईरान समर्थिक आतंकी संगठनों के ख़तरों से अपने अमेरिकी कर्मियों, भागीदारों और सहयोगियों की रक्षा करने के लिए बेहतर स्थिति में है. और किसी को भी तनाव का फ़ायदा उठाने और संघर्ष को बढ़ाने से रोकने को लेकर दृढ़ संकल्प है.”
इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री ने ये भी दोहराया कि अगर ईरान इसराइल के ख़िलाफ़ सीधे सैन्य हमला करने का फ़ैसला करता है तो इसके ईरान के लिए गंभीर परिणाम होंगे.
इसराइल ने की पुष्टि, लेबनान में ज़मीनी हमला करने जा रहा है
उत्तरी इसराइल में अभी कुछ हेलीकॉप्टर गश्त कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ ही दूरी पर गोलीबारी की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.
इसराइल ने पुष्टि की है कि वो लेबनान में ज़मीनी हमला शुरू करने जा रहा है जो कि ‘जो कि स्थानीय, सीमित और लक्षित’ होगा. इसके बाद से ही रात में कई बड़े धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं.
ये अभी तक साफ़ नहीं है कि ये कितने बड़े पैमाने पर है या किस तरह की छापेमारी जारी है. लेकिन यहां कई दिनों से सैन्य जमावड़ा शुरू हो चुका था, सीमा से कुछ ही दूरी पर दो दर्जन टैंकों को देखा गया था.
इसराइल ने बीते कुछ हफ़्तों में हिज़्बुल्लाह को भारी झटके दिए हैं लेकिन इस तरह का ज़मीनी हमला एक अलग तरह की जंग है. इसमें इसराइली सुरक्षाबलों को ख़तरे के साथ-साथ लेबनान के ख़ुद के लिए और स्थानीय स्थिरता को ख़तरा है.
-Legend News
Recent Comments