रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव ने की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की.
क्रेमलिन ने कहा कि ये बैठक चार घंटे से अधिक समय तक चली और इस दौरान 'यूक्रेनी समझौते के पहलुओं' पर ध्यान केंद्रित किया गया.
बता दें कि रूस में हुई इस बैठक से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक पोस्ट किया था.
ट्रंप ने लिखा था, "रूस को आगे बढ़ना होगा. बहुत सारे लोग, हज़ारों लोग हर हफ़्ते, एक भयानक और निरर्थक युद्ध में मर रहे हैं - एक ऐसा युद्ध जो कभी नहीं होना चाहिए था, और अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी नहीं होता!!"
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष दूत किरिल दिमित्रिव ने पुतिन के साथ विटकॉफ़ की इस साल की तीसरी वार्ता को 'उत्पादक' बताया.
-Legend News
Recent Comments