रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब EU पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की धमकी दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन (ईयू) पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है. इसके बाद ईयू के व्यापार प्रमुख ने कहा कि 27 सदस्यीय समूह अमेरिका के साथ "धमकियों" के बजाय परस्पर सम्मान के आधार पर व्यापार समझौता करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ईयू के व्यापार आयुक्त मारोस सेफ़कोविक ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर और वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ बातचीत के बाद कहा, ईयू एक ऐसे समझौते के लिए प्रतिबद्ध है जो दोनों के लिए लाभदायक हो.
ईयू-अमेरिका के बीच व्यापार शानदार है और इसे धमकियों के बजाय परस्पर सम्मान से किया जाना चाहिए. हम अपने हितों की रक्षा के लिए तैयार हैं."
इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने ईयू-अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता की धीमी गति को लेकर कहा था कि 1 जून से वह टैरिफ़ बढ़ाने जा रहे हैं.
अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के अनुसार ईयू अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है. ईयू ने पिछले वर्ष 600 बिलियन डॉलर का निर्यात और 370 बिलियन डॉलर का आयात किया.
-Legend News
Recent Comments