रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा, जल्द से जल्द लेबनान छोड़ दें
मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को किसी भी उपलब्ध टिकट पर जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने को कहा है.
इसी तरह की चेतावनी इससे पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी जारी की थी. लैमी ने कहा था कि क्षेत्र में स्थिति तेज़ी से बिगड़ सकती है.
बुधवार को तेहरान में हुई हमास के नेता इस्माइल हनिया की मौत के बाद ईरान ने इसराइल पर जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है.
इसराइल के बेरूत में हिज़बुल्लाह के कमांडर फौद शुक्र को मारने का दावा किए जाने के कुछ घंटों बाद ही हनिया की मौत की ख़बर सामने आई थी.
रविवार रात को उत्तरी इसराइल के बेत हिलेल इलाके़ में हिज़बुल्लाह ने कई रॉकेट दागे थे.
सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में एयर डिफेंस सिस्टम को मिसाइलों को निष्क्रिय करते देखा जा सकता है. किसी की मौत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
जॉर्डन के विदेश मंत्री ने भी चेतवानी जारी करते हुए अपने नागरिकों से तुरंत लेबनान छोड़ने की अपील की है.
-Legend News
Recent Comments