रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिका का दावा: रूस के साथ युद्ध विराम के लिए यूक्रेन आगे बढ़ने को तैयार
अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यूक्रेनी नेतृत्व रूस के साथ युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी मांग पर "आगे बढ़ने के लिए तैयार है."
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज अपने यूक्रेनी समकक्षों के साथ मंगलवार को वार्ता के लिए सऊदी अरब पहुंचेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर रूस के साथ शीघ्र युद्ध विराम की उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. लेकिन ट्रंप ने यूक्रेन से अमेरिकी सुरक्षा गारंटी का तत्काल कोई वादा नहीं किया है.
दस दिन पहले ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच अमेरिकी व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई थी. ट्रंप ने दावा किया था कि ज़ेलेंस्की लड़ाई ख़त्म करने के लिए तैयार नहीं है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया और फिलहाल यूक्रेन का लगभग 20 फ़ीसदी हिस्सा रूसी कब्ज़े में है.
-Legend News
Recent Comments