अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने चीन से अपील की है कि वह ईरान को होर्मुज़ जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) बंद करने से रोके.
यह बयान उस वक़्त आया जब ईरान के सरकारी चैनल प्रेस टीवी ने बताया कि ईरान की संसद ने होर्मुज़ जलडमरूमध्य को बंद करने की योजना को मंज़ूरी दे दी है, हालांकि इसका आख़िरी फ़ैसला अब भी सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के हाथ में है.
अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया.
रविवार को फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में मार्को रुबियो ने कहा, "मैं चीन की सरकार से कहना चाहता हूं कि वे ईरान से इस बारे में फ़ोन करके बात करें, क्योंकि चीन भी अपने तेल के लिए होर्मुज़ जलडमरूमध्य पर काफ़ी हद तक निर्भर है."
उन्होंने आगे कहा, अगर ईरान जलडमरूमध्य को बंद करता है तो यह उनके लिए आर्थिक आत्महत्या जैसा होगा. हमारे पास इससे निपटने के विकल्प मौजूद हैं. लेकिन बाकी देशों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इसका असर उनके आर्थिक हालात पर हमसे कहीं ज़्यादा पड़ेगा.
होर्मुज़ जलडमरूमध्य दुनिया भर में गैस और तेल की आपूर्ति के लिए रणनीतिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है. यह मध्य पूर्व के तेल भंडार वाले देशों को एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका समेत दुनिया के अन्य हिस्सों से जोड़ता है.  
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).