रिपोर्ट : LegendNews
यूपी: मथुरा में बिजली के पोल से टकराई मोटरसाइकिल, दो युवकों की जलकर मौत
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में बिजली पोल से टकराने के बाद नई बाइक खरीदकर लौट रहे दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा मांट-वृंदावन मार्ग पर हाथी बाबा आश्रम के पास हुआ।
रात में करीब 1 बजे हाथी बाबा आश्रम के पास अलीगढ़ के रहने वाले आजाद ने पीआरवी को सूचना दी कि एक अपाचे बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। बाइक में आग लग गई और दोनों युवक जिंदा जल रहे हैं।
सूचना पीआरवी 112 और दमकल की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों ही युवकों का गर्दन से नीचे का हिस्सा पूरी तरह से जल गया था।
मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया- पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में बिजली का खंभा भी टूट गया। दोनों युवकों की पहचान मांट के जहांगीरपुर गांव लखन (27) और तेजपाल (24) के रूप में हुई है।
दोनों हलवाई का करते थे काम
लखन (27) और तेजपाल (24) हलवाई का काम करते हैं। वह दोनों शादी-विवाह में खाना बनाने का ठेका भी लेते थे और दूसरों के साथ खाना बनाने भी जाते थे। लखन के छोटे भाई साव सिंह उर्फ बाबू ने बताया- लखन ने 23 जून को नई बाइक वृंदावन से खरीदी थी। इसके बाद घर से मांट गया था। वहीं से लौटते समय हादसा हुआ है। घटना कैसे हुई इसके बारे में मुझे पता नहीं है।
लखन की 10 साल हुई थी शादी
लखन की शादी 10 साल पहले ग्वालियर की कृष्णा से हुई है। उसे 8 साल की बेटी तमन्ना है। बाबू ने बताया मैं खेती करता हूं जबकि पिता बीमार रहते हैं। इसलिए घर की पूरी जिम्मेदारी भैया लखन और मेरे पर ही थी।
वहीं तेजपाल के चचेरे भाई कलुआ ने बताया- तीन भाइयों में तेजपाल सबसे छोटा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी जबकि उसके दोनों बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है।
गांव के युवक ने बताया, कल ही खरीदी थी नई बाइक
जहांगीरपुर के रहने वाले विष्णु ने बताया-लखन ने कल ही नई अपाचे बाइक खरीदी थी। रात में लखन और तेजपाल दोनों मांट से अपनी नई बाइक से आ रहे थे। रात में बिजली पेड़ पर गिरी है और तो खंभा टूट गया। तभी बाइक सवारों गिर गए और पेट्रोल फैल गया। इसके बाद बिजली के तार गिरा। इससे आग लग गई। तभी दोनों जिंदा जल गए।
-Legend News
Recent Comments