केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि साल 2035 तक भारत का खुद का स्पेस स्टेशन होगा और 2040 तक किसी भारतीय को चंद्रमा पर लैंड कराया जाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बुधवार को केंद्रीय विज्ञान और तकनीकी मंत्री जितेंद्र सिंह मंत्रालयों के विभिन्न विभागों की ब्रीफिंग दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी दी.
जितेंद्र सिंह ने कहा, "पिछले दस सालों में स्पेस सेक्टर में क्रांतिकारी बदलाव आया है. जब प्रधानमंत्री ने चार साल पहले स्पेस सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला, वो एक टर्निंग प्वाइंट था."
उन्होंने कहा, "अब हम ऐसी स्थिति में हैं कि अंतरिक्ष समेत कई बड़े सेक्टरों में अगुवाई कर सकें."
जितेंद्र सिंह ने कहा, "हमारे पास साल 2035 तक खुद का स्पेस स्टेशन होगा, जिसे भारत अंतरिक्ष स्टेशन के रूप में जाना जाएगा. और 2040 तक हम शायद किसी भारतीय को चंद्रमा की सतह पर उतार सकेंगे."
आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा, जिसकी वजह से दुनिया भर के देश खुद का स्पेस स्टेशन बनाने में लगे हुए हैं.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) वर्तमान में कई मिशनों पर काम कर रहा है. इनमें सूरज की रिसर्च के लिए आदित्य एल-1, चंद्रमा के लिए चंद्रयान और अंतरिक्ष के लिए गगनयान जैसे मिशन शामिल हैं.
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).