रिपोर्ट : LegendNews
केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह को व्हाट्सऐप कॉल के जरिए मिली धमकी
बिहार के बेगूसराय से सांसद, भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को व्हाट्सऐप कॉल के जरिए धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस संबंध में पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं आयी है.
‘अमजद’ नाम के व्यक्ति ने किया फोन
जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. ‘अमजद’ नाम से आए एक व्हाट्सऐप कॉल के जरिए उनको धमकी दी गई है. गिरिराज सिंह ने इस मामले में डीजीपी को जानकारी दी है और बताया है कि उन्हें फोन कर धमकी दी गई है. हाल ही में गिरिराज सिंह ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा खत्म की है. इस यात्रा के दौरान वो अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहे.
इससे पहले भी गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
-Legend News
Recent Comments