रिपोर्ट : LegendNews
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी का दावा: इसराइली हवाई हमले में उसके 6 कर्मचारियों की मौत
फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी का दावा है कि सेंट्रल गाजा में उसके स्कूल पर हुए इसराइली हवाई हमले में छह कर्मचारियों की मौत हो गई है.
यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा है कि अक्तूबर में इसराइल और हमास के बीच जबसे जंग शुरू हुई है, तबसे एक घटना में मारे जाने वाले उसके स्टाफ़ की यह सबसे बड़ी संख्या है.
अस्पताल के अधिकारियों और हमास संचालित सिविल डिफ़ेंस एजेंसी ने कहा है कि इससे पहले नुसीरत रेफ़्यूजी कैंप में अल जाउनी स्कूल पर हुए हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए थे.
इस रेफ़्यूज़ी कैंप में हज़ारों विस्थापित फ़लस्तीनी लोग शरण लिए हुए हैं.
इसराइली सेना का कहना है कि स्कूल के अंदर से हमले की योजना बनाने वाले ‘चरमपंथियों पर उसने सटीक’ हमला किया था.
उसने दावा किया कि हमले के दौरान नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने का ध्यान रखा गया था.
यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि जबसे जंग शुरू हुई है, पिछले 11 महीनों में इस स्कूल पर पांचवीं बार हमला हुआ है.
-Legend News
Recent Comments