रिपोर्ट : LegendNews
रूस के साथ तत्काल युद्ध विराम का अमेरिकी प्रस्ताव मानने को तैयार हुआ यूक्रेन
सऊदी अरब में अमेरिका और यूक्रेन के बीच हुई बातचीत के एक दिन बाद यूक्रेन ने कहा है कि वो रूस के साथ तत्काल युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव के लिए तैयार है.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि वो इस प्रस्ताव को रूस के सामने भी रखेंगे और अब 'गेंद रूस के पाले में है.'
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़लेंस्की ने कहा है कि अब यह अमेरिका पर निर्भर है कि वो रूस को इस सकारात्मक प्रस्ताव के लिए तैयार करे.
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में क़रीब दो हफ़्ते पहले राष्ट्रपति ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच हुई बहस के बाद मंगलवार को सऊदी अरब में दोनों देशों के बीच पहली बार आधिकारिक बैठक हुई है.
एक संयुक्त बयान में अमेरिका यह भी कहा है कि वो तुरंत ही यूक्रेन के साथ गोपनीय सूचनाएं और सुरक्षा सहयोग भी शुरू करेगा.
अमेरिका ने ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच हुई बहस के बाद इस पर रोक लगा दी थी.
-Legend News
Recent Comments