रिपोर्ट : LegendNews
ट्रंप ने कहा: बतौर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति, मादुरो के पास अब गिने-चुने ही दिन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेज़ुएला के साथ अमेरिका की जंग होने की संभावना बहुत कम है. लेकिन उन्होंने यह संकेत दिया कि निकोलस मादुरो के राष्ट्रपति के तौर पर गिने-चुने दिन रह गए हैं.
सीबीएस न्यूज़ के एक कार्यक्रम में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका, वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ जंग की तैयारी कर रहा है?
इस पर ट्रंप ने कहा, मुझे संदेह है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा. लेकिन वे हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार कर रहे हैं.
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका कैरेबियाई सागर में कथित ड्रग-तस्करी वाली नौकाओं पर हवाई हमले कर रहा है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ये हमले अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ज़रूरी हैं.
ट्रंप ने इस दावे को ख़ारिज किया कि अमेरिका की कार्रवाई का असली मक़सद मादुरो को सत्ता से हटाना है. उन्होंने कहा कि यह "कई कारणों" से किया जा रहा है.
सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक सितंबर की शुरुआत से अब तक कैरेबियाई और पूर्वी प्रशांत क्षेत्रों में अमेरिकी हमलों में कम से कम 64 लोग मारे गए हैं.
-Legend News

Recent Comments