रिपोर्ट : LegendNews
ट्रंप का आदेश: अब ट्रांसजेंडर महिलाएं वुमन स्पोर्ट्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक और एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए. ये ऑर्डर ट्रांसजेंडर महिलाओं को वुमन स्पोर्ट्स में मुकाबला करने से रोकता है.
रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि यह आदेश खेलों में निष्पक्षता को बहाल करने वाला है जबकि एलजीबीटी के समर्थकों और मानवाधिकार संगठनों ने इस कदम को भेदभावपूर्ण बताया है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रूथ सोशल पर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि यह हमारे देश की लड़कियों और महिलाओं के लिए बड़ा दिन है.
ट्रंप ने लिखा, ''कल मैंने एक एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए. इस कारण एनसीएए ने आधिकारिक तौर पर महिलाओं के खेलों में पुरुषों को अनुमति देने की अपनी नीति में बदलाव किया है. अब यह प्रतिबंधित है.''
एनसीएए यानी नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन. यह अमेरिका में इंटरकॉलेजिएट एथलेटिक्स को नियंत्रित करता है.
उन्होंने लिखा, ''पुरुषों को कभी भी महिलाओं के ख़िलाफ़ मुकाबला करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. मैं महिला खेलों को बचाने वाले राष्ट्रपति के तौर पर गौरवान्वित हूं.''
ट्रंप ने लिखा, ''हम यह उम्मीद करते हैं कि ओलंपिक समिति भी कॉमन सेंस का इस्तेमाल करेगी, और इस नीति को लागू करेगी, जो अमेरिकी जनता और पूरी दुनिया के बीच लोकप्रिय है.''
-Legend News
Recent Comments