अमेरिका और चीन के बीच तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अमेरिका लगातार ऐसी नीतियां ला रहा है, जो चीन के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही हैं। दोनों ही देश दुनिया पर अपना दबदबा बनाने में लगे हुए हैं। अमेरिका और चीन के टैरिफ वॉर के बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप एक ऐसा कदम उठाने वाले हैं, जो चीन के साथ-साथ अन्य देशों को भी बड़ा झटका दे सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि ट्रंप अपना फोन लाने की तैयारी में लग गए हैं। जी हां, सैमसंग और ऐपल जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए ट्रंप इस ओर बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप की योजना खुद की टेलीकॉम सर्विस लाना भी है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Donald Trump का यह फोन ले सकता है मार्केट में एंट्री 
यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में दो नए ट्रेडमार्क दायर करने के लिए आवेदन किए गए हैं। इन आवेदनों से ट्रम्प ब्रांडेड मोबाइल फोन और टेलीकॉम नेटवर्क का संकेत मिला है। डीटीटीएम ऑपरेशंस एलएलसी ने 12 जून 2025 को ये फाइलिंग की गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूर्व राष्ट्रपति के ट्रेडमार्क को संभालती है। पेटेंट में ‘ट्रम्प’ और ‘टी1’ नामों के लिए आवेदन भी शामिल है। फायल किए गए दस्तावेजों में मोबाइल फोन, फोन केस, बैटरी चार्जर और वायरलेस टेलीकॉम सेवाओं जैसे प्रोडक्ट के बारे में लिखा गया है। साथ ही, ट्रम्प ब्रांड के तहत फिजिकल रिटेल स्टोर खोलने की योजना भी दी गई है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई ऑफिशिय जानकारी सामने नहीं आई है। 
इस बयान से मिली कन्फर्मेशन 
रिपोर्ट के अनुसार फाइलिंग को उपयोग करने के इरादे के आधार पर पेश किया गया था। इसका मतलब है कि ट्रम्प की कंपनी अभी प्रोडक्ट को बेच नहीं रही है। हालांकि, इससे उन्होंने ने अनऑफिशियल घोषणा करके यह बता दिया है कि वह ऐसा करने की योजना में है।
ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के एक वकील ने इसको कन्फर्म करते हुए एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं। ट्रेडमार्क वकील जोश गेरबेन ने सबसे पहले आवेदनों को देखा था और उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि ट्रेडमार्क फाइलिंग से यह गारंटी नहीं मिलती है कि कोई प्रोडक्ट लॉन्च होगा, लेकिन डिटेल से पता चलता है कि कंपनी ऐसा करने के विचार में है। 
Carl Pei के ट्वीट में दिखी चिंता 
ट्रंप के इस कदम से बाकी स्मार्टफोन्स कंपनियों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। Nothing के CEO Carl Pei ने अपने ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा है कि नथिंग फोन (3) का अब कंपटीशन आ गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें ट्रंप के फोन की डिटेल दी गई है। फोटो में लिखा है कि मेड इन द USA T1 फोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। T1 फोन सितंबर, 2025 में उपलब्ध होगा। 
फोटो में दिखा फोन का डिजाइन 
Carl Pei ने ट्वीट में फोन की फोटो भी दी है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ दिखाई दिया है। फोन का कैमरा मॉड्यूल मार्केट में मौजूद आईफोन जैसा लग रहा है। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).