रिपोर्ट : LegendNews
रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए ट्रंप ने जनरल कीथ केलॉग को विशेष दूत बनाया
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रिटायर्ड लेफ़्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग को रूस-यूक्रेन मामलों का विशेष दूत नियुक्त करने का एलान किया है.
यूक्रेन में जंग ख़त्म करने को लेकर होने वाली बातचीत में केलॉग के मुख्य भूमिका निभाने की संभावना है.
ट्रंप ने कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन ही इस जंग को ख़त्म कराने का वादा किया है, हालांकि उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है.
जंग ख़त्म करने के लिए रूस और यूक्रेन से कड़ी बातचीत करने के केलॉग समर्थक रहे हैं.
एक ट्रंप समर्थक थिंक टैंक अमेरिका फ़र्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट की ओर से प्रकाशित रिसर्च पेपर के केलॉग सह लेखक थे और उन्होंने जंग ख़त्म करने के लिए कुछ सुझाव दिये थे.
इस महीने की शुरुआत में, फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में केलॉग ने विशेष तौर पर कहा था कि अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप के सामने जंग को ख़त्म कराना सबसे बड़ी चुनौती है.
केलॉग का प्रस्ताव है कि यूक्रेन पर रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने का दबाव डाला जाए और उसी सूरत में कीएव को अमेरिकी मदद दी जाए. अगर मॉस्को शांति वार्ता में शामिल नहीं होता है तो वॉशिंगटन कीएव को दी जाने वाली मदद को और बढ़ा दे.
-Legend News
Recent Comments