पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बोलन दर्रे पर हाईजैक कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। पिछले 28 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है इस बीच खबर है कि पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 200 से ज्यादा ताबूत भेजे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि इस पूरी घटना में मृतकों का आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा हो सकता है, जितना बताया जा रहा है। 
200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा भेजे गए
रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि बलूचिस्तान के बोलन भेजने के लिए 200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा लाए गए हैं। कहा जा रहा है कि अब तक पाकिस्तान की सेना सभी बंधकों को नहीं छुड़ा पाई है लेकिन पाकिस्तान दावा कर रहा है कि क्वेटा भेजे गए ये ताबूत प्रोटोकॉल के तहत भेजे गए हैं, ताकि बुरी स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके।
पाकिस्तानी मीडिया ने कहा था कि 155 यात्रियों को अब तक छुड़ा लिया गया है और बलोच लिबरेशन आर्मी के 27 लोग मारे गए हैं। हालांकि, अब भी 100 से ज्यादा यात्री बीएलए बंदूकधारियों के कब्जे में हैं।वहीं बीएलए ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था लेकिन फिलहाल कोई आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
बीएलए ने यात्रियों के बीच बैठा रखे हैं सुसाइड बॉम्बर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएलए ने बंधक बनाए गए जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स बैठा रखे हैं और ये सभी सुसाइड जैकेट पहने हुए हैं, जिससे पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बंधकों को छुड़ाना मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान सरकार ने कहा कि उसने अब तक 155 यात्रियों को बचा लिया है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वहीं, बलूच आतंकियों ने पाकिस्तान सरकार को धमकी दी है कि अगर बलूच राजनीतिक कैदियों, कार्यकर्ताओं और लापता लोगों को सेना की ओर से 48 घंटे के भीतर रिहा नहीं किया गया तो वह बंधकों को एक एक करके मारना शुरू कर देगा।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).